नोएडा, दिसम्बर 6 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। मलकपुर खेल परिसर में शनिवार को पहली जिलास्तरीय पैरा एथलेटिक्स और पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। दौड़, भाला फेंक, चक्का फेंक आदि स्पर्धाओं में पदक जीते। जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में पहुंचे पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन अवार्डी प्रवीण कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्रभारी जिला खेल अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया कि पैरा एथलेटिक्स में टी- 36 श्रेणी में दीपांशु ने 100 मीटर और 200 मीटर में 1-1 स्वर्ण पदक, आकाश ने 100 और 200 मीटर में दो स्वर्ण, टी-37 श्रेणी में सोनिका ने 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। टी-20 श्रेणी में खुशी ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, पैरा पावरलिफ्टिंग में श्याम सिंह, नितिन कुमार और मनीषा...