गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद, संवाददाता। देहरादून में सातवीं बैंडी नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई। चैंपियनशिप सात से नौ नवंबर तक आयोजित हुई जिसमें अंडर-19 बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम ने रजत पदक जीता। अंडर-14 बालक वर्ग, अंडर-17 बालक वर्ग और अंडर-19 बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। इन टीमों में जिले से अथर्व गोसाई, तनीषा जैन, यग्ना सिंह, अद्विक, सारान, सिंग जादोन, महर दीप, आयु शर्मा, जगन्या सिंह, रित्ति श्रीवास्तव और वेदांश राजपूत शामिल रहे। ये सभी खिलाड़ी सन वैली इंटरनेशनल स्कूल के हैं। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति गोयल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को सम...