गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के खिलाड़ियों का खेल ग्रेडेशन प्रमाणपत्र रद्द होंगे। खेल कोटे के नाम पर खिलाड़ियों के फर्जी सर्टिफिकेट बने थे। इसमें वर्ष 2012, 2014, 2016 और 2018 की प्रतियोगिता हुई थी। इन स्पर्धाओं में खिलाड़ियों के फर्जी खेल ग्रेडेशन प्रमाणपत्र में बनाए गए थे। बिना मान्यता के ही प्रमाणपत्र खिलाड़ियों को जारी कर दिए थे। ऐसे प्रमाणपत्रों को रदद करने के लिए खेल विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है। खेल विभाग के अनुसार कुछ खिलाड़ियों को असली और नकली दोनों तरह के दस्तावेज लेकर आते है। कई प्रमाणपत्र जूनियर कैटेगरी के है। जबकि उम्मीदवार ने उन्हें सीनियर कैटेगरी के रूप में नौकरी में लगाया जो नियमों के खिलाफ है। कई ऐसे सर्टिफिकेट भी पाए गए हैं, जो न तो किसी मान्यता प्राप्त राज्य संघ की ओर से जारी किए गए ह...