मुरादाबाद, अगस्त 16 -- गोल्डेन लायनेस क्लब आर्यन की ओर से फन एंड लर्न स्कूल में बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम ध्वजा रोहण स्कूल की प्रिंसिपल सीमा तलवार,क्लब फाउंडर पीडीसीपी सुदेश आर्य व प्रेसिडेंट सिमरन कौर ने किया। क्लब की सदस्यों ने बच्चों को कोलड्रिंक,चिप्स, कलर्स आदि चीजे वितरित की। इस मौके पर बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इस अवसर पर रेखा रस्तोगी,निष्ठा सक्सेना, रति रस्तोगी, सीमा रस्तोगी, संध्या, मनीषा रस्तोगी सदस्य मौजूद रहीं। वृद्धजनों को आवश्यक वस्तुएं वितरित कीं मुरादाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सेंट्रल ने समाज सेवा की एक नई पहल करते हुए इस दिन को विशेष और सार्थक बनाया। क्लब की टीम ने वैदिक वानप्रस्थ आश्रम पहुंचकर वहां के वृद्धजनों को आवश्यक वस्तुएं वितरित कीं। क्लब की इ...