बगहा, दिसम्बर 6 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर 2025 सत्र की परीक्षा शनिवार को जिले के दोनों महाविद्यालय में शुरू हो गई। परीक्षा कड़ी सुरक्षा व शांतिपूर्वक माहौल में आयोजित की गई। पहली व दूसरी पाली में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के कई विषयों के परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। नगर के एमजेके कॉलेज व आरएलएसवाई कॉलेज को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। सुबह 10 बजे से पहली पाली और दोपहर 2 बजे से दूसरी पाली में परीक्षा प्रारंभ हुई।परीक्षार्थी प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के साथ निर्धारित समय से पहले केंद्र पर पहुंचे थे। वहीं एमजेके कॉलेज में इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. योगेंद्र सम्यक की निगरानी में परीक्षा ली गई। उन्होंने बताया कि पहली पाली में 274 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 1...