बाराबंकी, मई 16 -- बाराबंकी। जिले में इस वर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों के सामने शत प्रतिशत सीटों पर प्रवेश ले पाने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं। इन तीनों बोर्डों से जिले में करीब 30 हजार छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, जिले के डिग्री, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी और लॉ कॉलेजों आदि में लगभग 72 हजार सीटें उपलब्ध हैं। ऐसे में सीटों की तुलना में छात्र संख्या काफी कम है, जिससे लगभग 60 प्रतिशत सीटें रिक्त रहने की संभावना जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...