गाज़ियाबाद, जुलाई 22 -- गाजियाबाद। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के डिग्री कॉलेजों में स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण जारी हैं। अंतिम तिथि खत्म होने में केवल दो दिन शेष हैं। वहीं, पीएचडी में दाखिले के लिए पंजीकरण 30 जुलाई तक होंगे। जिले के कॉलेजों बीए, बीकॉम, बीएससी सहित स्नातक प्रथम वर्ष में 25 जुलाई तक छात्र-छात्राएं पंजीकरण कर सकते हैं। स्नातक में 20 जुलाई अंतिम तिथि थी, लेकिन कांवड़ यात्रा के चलते आने वाली परेशानियों और कम नामांकन के चलते विश्वविद्यालय ने चौथी बार तिथि बढ़ाकर 25 जुलाई तक कर दी। इसके बाद अगले हफ्ते स्नातक प्रथम वर्ष की पहली मेरिट जारी हो सकती है। छात्र 115 रुपये में अधिकतम तीन कॉलेज या विभाग अथवा पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा जो विद्यार्थी पीएचडी करना चाह...