खगडि़या, नवम्बर 3 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के डिग्री कॉलेजों में महिला हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में जिले के सुदुर गांव से शहर आकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं को हॉस्टल में रहने की व्यवस्था नहीं मिल रही है। यहां तक कि जिले के एकमात्र महिला कॉलेज में भी हॉस्टल नहीं है। जिले में स्थिति चार डिग्री कॉलेजों में उच्च शिक्षा हासिल करने वाली छात्राओं के लिए भी इन कॉलेजों में महिला हॉस्टल रहने के लिए उपलब्ध नहीं है। आलम यह है कि छात्राओं को मजबूरी में भाड़े की मकान लेकर रहना पड़ रहा है। यह विडंबना कहें या महिला हॉस्टल निर्माण के प्रति सरकार की उदासीनता कहें। कहीं हॉस्टल अधूरा पड़ा है तो कहीं महिला हॉस्टल की प्रस्तावित भूखंड अतिक्रमण का शिकार बना है। ऐसे में इस ओर ना तो स्थानीय प्रशासन साकारात्मक पहल कर रही है और ना ही सरकार स्तर से इस ओर ...