बोकारो, मार्च 2 -- झारखंड शिक्षा परियोजना विभाग की ओर से 297 सरकारी स्कूलों में 25 से कम बच्चे है। ऐसी स्थिति में अब शिक्षा विभाग उन स्कूलों का सत्यापन कराएगा। इसको लेकर पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जनप्रतिनिधि और अभिभावकों के साथ बीआरपी व सीआरपीसी को बैठक कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। उक्त निर्देश के अनुसार स्कूल छोड़ चुके बच्चों को स्कूलों से जोड़ने का अभियान चलेगा। इसके बाद भी अगर बात नहीं बन पाए तो स्कूलों को नजदीक के विद्यालय में विलय कर दिया जाएगा। इसके लिए बोकारो के 297 सरकारी स्कूलों को कम बच्चे वाले स्कूल के रूप में चिन्हित किया गया है। जबकि वर्ष 2018 में पहले बार बोकारो में स्कूल का विलय की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमें कुल 246 सरकारी विद्यालय का विलय किया गया था। इसके बाद जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में ड्रॉप आउ...