सीवान, अक्टूबर 8 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को अब जिले में सरकारी के अलावे कुल आठ निजी अस्पतालों में भी इलाज मिलेगा। दरौंदा के चिंतामनपुर स्थित ममता मेडिकल कॉलेज व गोरेयाकोठी रोड के अफराद मोड़ स्थित रवि सेवा सदन अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों के इलाज की अनुमति प्रदान की गयी है। इस तरह जिले में इस्मत ईएनटी अस्पताल, रंजन चिकित्सालय, शिवा आई हास्पिटल, सना चिल्ड्रेन अस्पताल, श्री साईं मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल व चंद्र ज्योति नेत्रालय सहित कुल आठ निजी अस्पतालों को इस योजना के तहत चयनित किया गया है। योजना के तहत लाभार्थी को सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। इस कैशलेस बीमा का इस्तेमाल लाभार्थी बीमार पड़ने पर स...