मिर्जापुर, मई 30 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में मौसम का मिजाज गुरुवार की दोपहर बाद बदल गया। आसमान में अचानक बादल छा गए और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश शुरु हो गई। करीब आधे घंटे की बारिश से उमस में इजाफा हो गया। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह से ही तेज धूप होने के कारण दोपहर में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। मौसम का मिजाज गुरुवार को सुबह से ही बदला नजर आया। सुबह छह बजे से ही तेज धूप हो जाने से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। तेज धूप के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। धूप से बचने के लिए राहगीर छाव की तलाश में जुटे रहे। खास कर पैदल जाने वाले राहगीर नगर के संगमोहाल स्थित फ्लाई ओवर के नीचे काफी देर तक धूप कम होने के इंतजार में बैठे रहे। वहीं शाम को तीन बजे के करीब अचानक मौसम का मिजाज बदल ...