भागलपुर, अक्टूबर 23 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। जिले के कुछ सीटों पर दोनों गठबंधन के नेताओं को अपनी ही परीक्षा देनी होगी। स्क्रूटनी के बाद जो नाम बचे हैं उसके अनुसार सुल्तानगंज और कहलगांव में महागठबंधन से राजद और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी हैं और दोनों खुद को महागठबंधन का ही उम्मीदवार बता रहे हैं। 22 अक्टूबर की शाम तक इन दोनों सीटों से उम्मीदवारी कर रहे राजद या कांग्रेस के प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। वहीं बिहपुर और कहलगांव में सांसद अजय मंडल के कुनबे से दो लोग जदयू से अलग होकर उम्मीदवारी कर रहे हैं। कहलगांव से सांसद के भाई स्वतंत्र उम्मीदवार हैं तो बिहपुर से इनके परिवार से जुड़ीं पूर्व जदयू नेत्री बागी बन वीआईपी उम्मीदवार बनी हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सांसद अजय मंडल के भाई का चुनाव में रहना कहलगांव में एनडीए को नुकसा...