अयोध्या, जुलाई 5 -- अयोध्या, संवाददाता। काले बादल छाने के बावजूद एक समान बारिश नही कर रहे हैं। कहीं ज्यादा पानी गिर रहा है तो कहीं सिर्फ बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह की बारिश होंते रहने की बात कही है। जिले में 5.4 मिमी बर्षा और तापमान में भी कुछ कमी दर्ज होने की जानकारी सार्वजनिक की गई है । बारिश कम और तेज वाले क्षेत्रों के तापमान में अंतर साफ देखा जा सकता है। शुक्रवार की दोपहर एकाएक काले बादलों ने घेरना शुरू कर दिया। लगा जैसे अभी कुछ मिनट के भीतर अच्छी तरह से पानी गिरेगा लेकिन 5.7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं और देखते - देखते काले बादल गायब हो गए। इसी बीच मिल्कीपुर क्षेत्र में एक घंटे अच्छा पानी गिरा। पानी गिरने से किसानों के खेत लबालब हो गए। कई जगहों पर जल भराव भी हो गया। लेकिन क्षेत्र से ...