अयोध्या, मई 30 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले के क्षेत्रों में बूंदाबांदी और बारिश हुई है। जिससे गर्मी से कुछ देर के लिए लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन न्यूनतम तापमान लगातार बढ़ते क्रम में है। जिससे बुधवार की रात मौसम की सर्वाधिक गर्म रात के रूप में दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले समय मे भी बूंदाबांदी होने की संभावना व्यक्त की है। आग उगलती दोपहरी में एकाएक बादल छा गए और सूर्य की तेज किरणों को अपने आगोश में ले लिए, जिससे लोगों ने कुछ देर के लिए राहत महसूस की। बादलों ने जिले में एक समान बरसात नही की । कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई तो कहीं तेज कुछ मिनट के लिए पानी बरसा। उदाहरण के तौर पर कुमारगंज में हवा के झोंके के साथ झमाझम बरसात हुई। अयोध्या कैंट (फैजाबाद) में भी कुछ मिनट के लिए पानी जमीन को गीला होने लायक गिरा। इस दौरान कुछ मिनट के लिए मार्...