भभुआ, फरवरी 29 -- महिलाओं के लिए स्वच्छ शौचालय-यूरिनल की दरकार, बाजारों में सुविधा नहींबाजार आने वाली महिलाओं को देर तक शौचालय नहीं जाने से होती है बीमारी भभुआ, एक प्रतिनिधि। कैमूर जिले में एक नगर परिषद व चार नगर पंचायत गठित हैं। इन नगर निकाय क्षेत्र में बाजार स्थापित है, जहां पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की ज्यादा भीड़ जुटती है। लेकिन, इनके लिए अलग से न शौचालय का और न यूरिनल का प्रबंध है। कुदरा व हाटा में तो एक भी शौचालय या यूरिनल नहीं है। मोहनियां में दो शौचालय है। इनमें एक बंद है। भभुआ शहर में 9 व सोनहन बस पड़ाव में एक शौचालय है। यह भी शौचालय कॉमन है। यूरिनल की साफ-सफाई अच्छी नहीं दिखती। महिलाओं को जब शौचालय जाने या यूरिनल उपयोग करने की जरूरत महसूस होती है, तब वह वहां जाने के बजाय गांव जाना बेहतर समझती हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं कॉमन ...