भभुआ, अगस्त 13 -- सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को कर दिया जा रहा है सदर अस्पताल में रेफर, सदर में भी स्वास्थ्य कर्मियों की है कमी दुघर्टना, मारपीट व अन्य घटनाओं में रोजाना औसतन 20 लोग हो रहे घायल अस्पतालों में ड्रेसर सह कंपाउंडर का दूसरे स्वास्थ्य कर्मी संभाल रहे हैं काम ग्राफिक्स 64 पद ड्रेसर का जिले के अस्पतालों में है स्वीकृत (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के किसी अस्पताल में ड्रेसर-कंपाउंडर नहीं हैं। ऐसी स्थिति में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को प्रखंड के अस्पतालों से सदर अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। सदर अस्पताल में भी स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी बनी हुई है, जिससे परेशानी हो रही है। जिले में दुर्घटना, मारपीट व अन्य घटनाओं में रोजाना औसतन 20 लोग घायल हो रहे हैं। जिले के सरकारी अस्पतालों में ड्रेसर सह कं...