देवरिया, जून 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के किसान 54 कलस्टरों में प्राकृतिक खेती करेंगे। नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिंग के तहत किसानों का चयन होगा। खाद के रूप में गोबर,गोमूत्र और पौधों के अवशेष का प्रयोग होगा। इसमें रासायनिक खाद और कीटनाशक नहीं डाला जायेगा। खेती करने को कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक, बीटीएम, एटीएम और कृषि सखी किसानों को जागरूक करेंगे। गौपालकों को बायो रिसोर्स सेंटर का संचालक बनाया जायेगा। बायो रिसर्च सेंटर में जीवामृत, बीजामृत, दशपर्णी अर्क का निर्माण होगा। नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिंग योजना के अंतर्गत कुल 54 क्लस्टरों का चयन किया जायेगा। क्लस्टरों में कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक, बीटीएम, एटीएम एवं कृषि सखियों के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक खेती करने को जागरूक किया जायेगा। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने को जीवाम...