भभुआ, अगस्त 5 -- रामपुर के पसाई गांव में किसान संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया निर्णय एक प्रकृति की अधिग्रहित जमीन का एकसमान मुआवजा की उठी मांग (पेज पांच) रामपुर, एक संवाददाता। भारत माला एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए किसानों की अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजा की मांग को लेकर पांच प्रखंडों के किसान मुख्यमंत्री के आवास का 25 अगस्त को घेराव करेंगे। इस आशय का निर्णय मंगलवार को पसाई गांव में किसान संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक में लिया गया। अध्यक्षता विमलेश पांडेय व संचालन पशुपति सिंह ने किया। किसानों ने कहा कि भू-अर्जन कार्यालय में कागजात जमा करनेवाले किसानों में अभी तक मात्र 15-20 को ही पैसा मिला है। किसानों ने कहा कि सरकार सीवों मौजा में किसानों को 1.30 करोड़ रुपए प्रति एकड़ देने की घोषणा की है। जबकि अन्य मौजा के प्रभावित किसानों को 30 लाख रुपए प्रति ...