मधुबनी, अगस्त 26 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) मधुबनी के द्वारा कृषि उन्नति योजना के अंतर्गत सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन के तहत राज्य के बाहर प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के किसानों को 25 सितंबर से 29 सितंबर तक प्रशिक्षण मिलेगा। इसमें करीब 21 किसानों को शामिल किया गया है। बोरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया, जबलपुर, मध्य प्रदेश में सौर ऊर्जा सिंचाई से संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों को एक टिकाऊ तकनीक जो फसलों की सिंचाई के लिए सूर्य के प्रकाश से प्राप्त सौर ऊर्जा का उपयोग करती है ,जिससे किसानों को डीजल या बिजली आधारित पंपों का एक पर्यावरण अनुकूल विकल्प मिलता है। यह सौर पैनल ...