बांका, अगस्त 17 -- बांका, निज प्रतिनिधि। इस खरीफ मौसम में जिले के किसान कलस्टर में मिलेट्स की खेती का प्रत्यक्षण करेंगे। इसके लिए चिन्हित किसानों को बीज एवं उपादान का वितरण कर दिया गया है। वहीं, किसानों को मिलेट्स के प्रत्यक्षण के लिए 2 हजार रूपये नगद अनुदान राशि दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है। वितरण किए गए बीज एवं उपदानों का धरातल पर जांच भी किया जा रहा है। जिससे योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के संबंध में वास्तविकता की जानकारी के साथ ही योजनाओं का मूल्यांकन करते हुए इसके परिणामों का आकलन किया जा सके। इसके परिप्रेक्षय में कृषि विभाग की ओर से प्रत्येक बुधवार को जीरो ऑफिस डे घोषित किए जाने का निर्णय लिया गया है। जीरो ऑफिस डे का मुख्य उदेश्य उस दिवस को प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्त...