बांका, दिसम्बर 6 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बिहार का इजराईल प्लान किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा। अब सब्जी उतदन की नई तकनीक सीखने के लिए किसानों को विदेश यात्रा पर भेजा जाएगा। राज्य सरकार ने कृषि के क्षेत्र में बडा बदलाव लाने की दिशा में मुख्यमंत्री विश्व कृषि परिभ्रमण योजना की शुरूआत की है। जो एआई जेनरेटेड है। इसके तहत किसानों को विदेश भेजकर उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण दिलाया जाएा। इसके लिए सरकार की ओर से इस योजना का विस्तृत प्रस्ताव अगले पांच वर्षों को ध्यान में रखकर तैयार करने का निर्देश कृषि विभाग को दिया गया है। सरकार ने विश्व कृषि परभ्रिमण योजना के तहत राज्य के किसानों को हर साल विदेश भेजने की तैयारी की है। विशेष तौर पर इजराइल, जो आधुनिक सिंचाई और सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया का अग्रणी देश माना जाता है, वहां बिहार के बांका...