गोपालगंज, दिसम्बर 19 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। डेढ़ माह की देरी के बाद सहकारिता विभाग ने जिले में चालू खरीफ विपणन मौसम के लिए धान खरीद का लक्ष्य जारी कर दिया है। इस वर्ष जिले में कुल 57,767 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह पिछले वर्ष के 71,048 मीट्रिक टन के लक्ष्य की तुलना में 13,281 मीट्रिक टन कम है। विभाग के अनुसार इस वर्ष जिले में धान का अनुमानित उत्पादन 2,32,227.61 मीट्रिक टन आंका गया है। इसी उत्पादन अनुमान के आधार पर लक्ष्य तय किया गया है। लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिले की 193 पैक्स और 12 व्यापार मंडलों सहित कुल 205 समितियों को धान खरीद की अनुमति दी गई है। पिछले वर्ष जिले में धान का कुल उत्पादन 2,35,639.97 मीट्रिक टन रहा था। उस दौरान 71,048 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके तहत पैक्स ...