औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- बिहार सरकार किसानों को फूलों की खेती की ओर प्रोत्साहित करने के लिए नई पहल की है। उद्यान विभाग के माध्यम से जिले में गेंदा फूल के पौधों का वितरण कार्य शुरू हुआ है। इसके लिए किसानों को विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विभाग ने जिले में किसानों के बीच 13 लाख गेंदा पौधे वितरण का लक्ष्य रखा है। पौधा रोपने के 45 से 50 दिनों के भीतर फूल मिलना शुरू हो जाएगा। एक पौधे से लगभग डेढ़ से दो किलो फूल का उत्पादन संभव है। एक हेक्टेयर खेत में 20 से 25 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं। पौधा वितरण का कार्य पांच दिनों तक चलेगा। ऑनलाइन आवेदन कर चुके किसान ब्लॉक मोड़ स्थित कृषि कार्यालय के उद्यान विभाग से पौधे प्राप्त कर सकेंगे। जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ. श्रीकांत ने बताया कि जिले में सूर्य मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों और शादी-विवा...