बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के उद्यान विभाग ने किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत समय से बीज नहीं उपलब्ध करा पा रही है, जिसकी वजह से किसानों को फसल लगाने में देरी हो रही है। उद्यान विभाग ने किसानों को चिन्हित कर 100हे. के लिए प्याज, लहसुन, टमाटर, मिर्चा, लौकी व करैला के साथ अन्य बीज के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने प्रस्ताव को स्वीकृत कर अच्छे बीज खरीद के लिए 19 सीड्स कंपनियों चिन्हित कर खरीद करने के लिए निर्देश दिया गया था। विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक सैकड़ों किसानों को बीज की उपलब्धता नहीं हो पाई है। रोजाना किसान विभाग का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो गए है। जिला उद्यान अधिकारी अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि शासन को 100हे. बीज के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें शासन ने 100हे. के जगह मात्र...