गोपालगंज, मई 10 -- 'बोले गोपालगंज का असर जिला उद्यान पदाधिकारी बोले- राज्य मुख्यालय को भेजा गया प्रस्ताव प्रदेश के 23 जिलों में पहले से चल रही यह योजना, गोपालगंज था वंचित किसानों को फसल खराब होने और घाटे में बिक्री की समस्या से मिलेगी राहत गोपालगंज। नगर संवाददाता आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के बोले गोपालगंज अभियान के तहत विगत 5 मई को 'कोल्ड स्टोरेज की सुविधा हो तो बढ़ेगी प्याज उत्पादक किसानों की आमदनी शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट का असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है। वर्षों से प्याज की उपज के बाद भंडारण की कमी से परेशान किसानों के लिए यह राहत की खबर है। जिला उद्यान विभाग ने इस दिशा में पहल तेज कर दी है। गोपालगंज को प्याज भंडारण योजना में शामिल करने के लिए राज्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। जिला उद्यान पदाधिकारी आकाश कुमार ने बताया कि ...