संतकबीरनगर, दिसम्बर 23 -- हिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगर। परम्परागत खेती घाटे का सौदा मानी जाती है, लेकिन जो किसान लीक से हट कर खेती करना शुरू कर दिए हैं वे अब जिले के किसानों के लिए आईकान बन गए हैं। उनसे दूसरे भी किसान जुड़ रहे हैं और वह किसानों को खेती का हुनर बताने के साथ-साथ विभगीय योजनाओं की भी जानकारी दे रहे हैं। किसानों की कहीं उद्यान विभाग मदद कर रहा है तो कहीं पर कृषि विभाग के अधिकारी हाईटेक खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं। --------------------- जिले में मसहूर है राय साहब की स्ट्राबेरी उमिला गांव के प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र राय को आधुनिक खेती का आईकॉन माना जाता है। उनके खेत से पैदा हुए मटर से लेकर स्ट्राबेरी तक की मंडी में आपूर्ति हो रही है। पिछले तीन सालों से स्ट्राबेरी की खेती कर दूसरे किसानों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। स्ट...