बगहा, दिसम्बर 18 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय अब कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं भी कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। शिक्षा विभाग में इसकी तैयारी पूरी कर ली है। जिले के सभी 18 कस्तूरबा विद्यालयों में आईसीटी लैब व स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें टाइप टू और टाइप 4 दोनों तरह के कस्तूरबा विद्यालय शामिल होंगे। इसकी पहल जारी है,आईसीटी लैब के लिए कंप्यूटर सेट व स्मार्ट क्लास के लिए इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड जिले में पहुंच चुके हैं।इस माह के अंत तक आईसीटी लैब व इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड के इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। फिर आईसीटी लैब के साथ स्मार्ट क्लास में पठन-पाठन शुरू कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की इस योजना से अब कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं भी लाभान्वित होंगी। उन्हें भी सामान्य हाई व प्लस टू स्कूलों की तरह हाईटेक एजुकेशन की सुवि...