बिहारशरीफ, जून 30 -- जिले के कलाकारों ने महासंघ बना सरकार से की अधिकार की मांग सोनू चौहान की अध्यक्षता में हुई पहली जिला स्तरीय बैठक वंचित कलाकारों को मुख्यधारा से जोड़ने और पहचान पत्र देने का लिया संकल्प फोटो: कलाकार: बिहारशरीफ की सोहसराय धर्मशाला में संगीत कलाकार महासंघ की बैठक में शामिल जिले के कलाकार। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जिले के गुमनाम और वंचित संगीत कलाकारों को अब एक नई पहचान और ताकत मिलेगी। जिले के लोक गायक और संगीत प्रेमियों ने एकजुट होकर संगीत कलाकार महासंघ का गठन किया है। इसकी पहली जिला स्तरीय बैठक सोहसराय धर्मशाला में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सोनू चौहान को जिलाध्यक्ष, राकेश रौशन को कोषाध्यक्ष और अधिवक्ता कंचन कुमार को सचिव चुना गया।इसमें जिले भर से जुटे सैकड़ों कलाकारों ने एक स्वर में अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष...