बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- जिले के कई विद्यालयों के जर्जर भवन हादसे का दे रहे संकेत रहुई प्रखंड के नेजामबिगहा, मल्लीचक व सोनसिकरा का हाल बदहाल फोटो : मल्लीचक स्कूल : रहुई प्रखंड के मल्लीचक प्राथमिक विद्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड के नेजामबिगहा प्राथमिक विद्यालय का दोनों कमरें जर्जर व बदहाल हालत में हैं। प्रधान शिक्षक कन्हैया कुमार ने बताया कि अधिकारियों को जर्जर भवन की सूचना दी गयी है। विद्यालय में 40 बच्चे नामांकित हैं। इन्हें पढ़ाने के लिए दो शिक्षक कार्यरत हैं। कमरों की जर्जरता ऐसी कि कब भवन ध्वस्त होगा कहना मुश्किल है। वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने की वजह से शिक्षक जान जोखिम में डाल बच्चों को पढ़ाई कराने को विवश हैं। इसी तरह मल्लीचक स्कूल का हालत है। कई बार छज्जा गिर चुका है। एक कमरे के जर्जर सामुदायिक भवन के...