चक्रधरपुर, जनवरी 9 -- सोनुवा, संवाददाता। इस वर्ष जिले के करीब दस हजार बच्चे मैट्रिक परीक्षा नहीं दे पायेंगे। इसमें सोनुवा, गोईलकेरा व गुदड़ी प्रखंड के करीब ढाई हजार बच्चे शामिल हैं। इसको लेकर सोनुवा प्रखंड कार्यालय सभागार में बाल अधिकार मंच की बैठक हुई जिसमें इस पर चर्चा की गई। मंच के प्रखंड अध्यक्ष सह पोड़ाहाट पीढ़ के मानकी मदन मोहन सुंडी ने बताया कि यह शिक्षा विभाग की नाकामियों को दर्शाता है। यह उन बच्चों के प्रति घोर अन्याय भी है। मौके पर मंच के सदस्य सह सोनुवा जिप सदस्य सुहागी मुर्मू ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा देने से वंचित होने वाले बच्चों में ज्यादातर लड़कियां हैं। परीक्षा नहीं देने के बाद उनकी पढ़ाई छोड़ देने की ज्यादा संभावना है। सरकार जहां शिक्षा को हर घर तक पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। वैसे में शिक्षा विभाग की इस तरह का निर्...