छपरा, अप्रैल 15 -- इसुआपुर , एक संवाददाता। प्रखंड के बिशुनपुरा गांव में बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में देश रत्न डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की 134 वीं जयंती समारोह मनाई गई। इस मौके पर मौजूद बतौर मुख्य अतिथि सारण विकास मंच के संयोजक वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने समाज के सभी तबकों को एक सूत्र में जोड़ने का काम किया है। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों, ऊंच-नीच, जाति-धर्म से ऊपर उठकर समरस समाज की स्थापना की है । वहीं प्रोफेसर डॉक्टर जौहर सफियाबादी ने कहा कि बाबा साहब ने संपूर्ण राष्ट्र में सामाजिक व व्यावहारिक ज्ञान की ज्योति फैलाने का काम किया है। पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि बाबा साहब संविधान निर्माता के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। आचार्य सत्येंद्र जी ने बाबा साहब के उपदेशों को याद दिल...