पलामू, दिसम्बर 30 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। नए साल के आगमन को लेकर बच्चो से लेकर युवाओं मे खाशा उत्साह है। इसके लिए युवा और बच्चे पहले से ही पिकनिक और पार्कों मे घूमने के लिए योजना बना रखा है। विधालयों और कार्यालयों मे छुट्टी भी हो चुकी है। पर्यटकों को स्वागत के लिए जिले के सभी पार्कों मे विशेष तैयारी की गयी है। पार्कों को नए साल के स्वागत के लिए विशेष रूप से सजाया भी गया है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किये गए हैं। जिला मुख्यालय के गाँधी पार्क मे हर रोज हजारों की संख्या मे लोग घुमने पहुंच रहे हैं। गांधी पार्क मे बच्चो को आकर्षित करने के लिए झूले, खेलने के लिए घास का मैदान, मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार की सवारी की भी व्यवस्था किया गया है। बच्चो को स्ककेटिंग के लिए ट्रैक भी उपलब्ध है। वहीं खाने पीने के लिए कैंटिन की सुविधा...