बक्सर, जून 13 -- कार्रवाई एसपी शुभम आर्य के सख्त रवैया पर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप पुलिस पदाधिकारियों का कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने में लापवाही बक्सर, हमारे संवाददाता। पुलिस की वर्दी धारण करने के बाद नियमों की अनदेखी करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को एसपी शुभम आर्य ने सबक सिखाया है। जिले के कई थानाध्यक्ष समेत 100 एसआई के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। यह सभी ससमय आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल नहीं कर रहे थे। फलस्वरुप पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा था। एसपी के इस सख्त रवैया के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2025 से मार्च 2025 के बीच जिन मामलों में अंतिम प्रपत्र या आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल नहीं किया गया है। उन मामलों की समीक्षा के बाद यह कार्रवाई की गई है। कई वादियों को स...