मुंगेर, फरवरी 22 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। पीएचईडी की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिये लगातार प्रयास में है। अब तक बाकी 275 गांवों में डीप बोरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 55 स्कीम में डायरेक्ट पानी का सप्लाई भी शुरू कर दिया गया है। शेष बचे 100 गांवों में भी मार्च महीने तक डीप बोरिंग किये जाने का काम भी पूरा कर लिया जायेगा। हर घर नल का जल पहुंचाने के लिये अब तक 8900 घरों में कनेक्शन का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं अब भी जिले के कई क्षेत्रों में गुणवत्ता प्रभावित पानी पीने को ग्रामीण मजबूर है। सरकार के लाख प्रयास के बाद भी गुणवत्ता प्रभावित पानी पीने से लोगों को छुटकारा नहीं मिल रहा है। पिछले कई वर्षों से काफी संख्या में लोग गुणवत्ता प्रभावित पानी पीने से अस्वस्थ्य हो रहे हैं। सरकार की ओर से घर-घर जल ...