बांका, फरवरी 24 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शनिवार की आधी रात के बाद मौसम ने अंगड़ाई ली। आकाश में मंडराते काले बादल झूमकर बरस पड़े। कुछ देर तक हुई मूसलाधार बारिश में आम के मंजर और फूलहन फसल को नुकसान पहुंचा। जिसकी भरपाई करना किसानों के लिए चुनौतीपूर्ण है। किसान अजय राय, तुलानंद कुमार सिंह, उदय राय, संतोष कुमार राय सहित अन्य ने बताया कि बीती रात हुई बारिश से आम पेड़ में लटका हुआ मंजर को नुकसान पहुंचा है। आम - मंजर का रस व मधु बारिश में धुल गया। साथ ही फूलहन फसल में चना, मसूर एवं सरसों का फूल को हानी हुई। किसान अजय राय ने बताया कि सरसों पर लाह लगने से किसान परेशान रहते हैं। जबकि बारिश के बाद लाह के कीड़े सरसों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। जिससे किसानों को फसल उत्पादन की चिंता बढ़ने लगी है। बंशीपु...