शाहजहांपुर, अप्रैल 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में शुक्रवार रात आई आंधी से बिजली व्यवस्था चरमरा गई। जिले के कई इलाकों में 18 घंटे तक बिजली नहीं आई। ग्रामीण इलाकों में 100 से अधिक पोल टूट गए। वहीं, कई जगह तारों पर पेड़ गिर गए। महानगर के विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन में रहीं। इस कारण शनिवार सुबह तक बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। सबसे ज्यादा दिक्कत जलालाबाद डिवीजन से जुड़े लोगों को हुआ। शुक्रवार रात से लेकर शनिवार दोपहर बाद तक करीब 20 हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई 24 घंटे तक बंद रही। आंधी की वजह से आम की फसल को अधिक नुकसान हुआ है। वहीं, होने से गेहूं की फसल भीग गई। तेज आंधी से कुछ ही घंटों में बिजली के सैकड़ों पोल टूट गए, जिससे जिले के कई इलाकों की बिजली व्यवस्था 18 घंटे तक चौपट रही। शुक्रवार देर रात आई तेज आंधी में कई पेड़ ...