बांका, अप्रैल 30 -- बांका/कटोरिया। हिन्दुस्तान टीम मंगलवार को बांका जिले में मौसम का मिजाज बदला रहा। जिले के कई भाग में रिमझिम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि जिला मुख्यालय में बारिश नहीं हुई है लेकिन बारिश की संभावन बनी हुई है। सोमवार देर रात से शुरू हुई बारिश ने कटोरिया सहित आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया। मंगलवार सुबह तक कभी जोरदार तो रुक-रुक कर हुई इस बारिश से जहां एक ओर आम जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं दूसरी ओर खेती करने वाले किसानों के लिए यह राहत भरी साबित हुई है। इस बारिश ने खासकर मूंग और मकई की फसलों को बड़ा लाभ पहुंचाया है। खेतों में नमी बढ़ने से इन फसलों के पैदावार में मदद मिलेगी। सिंचाई के लिए पानी की कमी से चिंतित किसानों के चेहरे अब खिले हुए नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस समय...