पूर्णिया, फरवरी 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर वन को छोड़कर जिले के बाकी एसडीपीओ को सरकारी क्वार्टर नहीं है। जिससे इन्हें दूसरे विभाग के क्वार्टरों में शरण लेने की मजबूरी बनी है। इनमें बायसी को छोड़ शेष का कोशी प्रोजेक्ट के भवनों में बसेरा है। सदर टू को छोड़ दें जिले के सभी एसडीपीओ के पद दशकों पहले सृजित किया गया, परन्तु इनके आवास को लेकर अब तक किसी का ध्यान नहीं है। क्वार्टर के अभाव में एसडीपीओ के आवास पर गोपनीय शाखा का संचालन, हाउस गार्ड के लिए ठहराव की व्यवस्था एवं गाड़ियों के लिए गैराज जैसी महत्वपूर्ण सुविधा भगवान भरोसे है। -:जीर्ण- शीर्ण भवन में रहने की मजबूरी: -कोशी प्रोजेक्ट परिसर में रह रहे एसडीपीओ के नसीब में जीर्ण- शीर्ण भवन है। इनमें अधिकांश भवन रहने के लायक नहीं है, फिर भी यदा- कदा इनकी मरम्मति कर उसमें एसडीपीओ आवा...