सहरसा, नवम्बर 30 -- सहरसा, ज्ञान मूर्ति / हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के विभिन्न स्कूलों में अन्य राज्यों के शिक्षक यहां के एनवायरनमेंट में रचने बसने में लगे हुए हैं। बिहार लोक सेवा आयोग टीआरई 3 तहत जिले में लगभग 1563 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिसमें लगभग 40 प्रतिशत से अधिक शिक्षक बिहार से बाहर के राज्यों के है। वैसे जिला शिक्षा विभाग के अनुसार बीपीएसी तहत टीआरई 1, 2 एवं 3 तहत जिले में लगभग 4593 शिक्षकों को विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित किया गया है। जिसमें 664 शिक्षक उत्तरप्रदेश, झारखंड, गुजरात, कर्नाटक, असम, पंजाब, बंगाल सहित अन्य राज्यों के है। बाहर के राज्यों में सबसे अधिक उत्तरप्रदेश राज्य के शिक्षक और शिक्षिका है। इसमें युवतियों की संख्या भी अच्छी खासी है। उत्तर प्रदेश के युवा शिक्षक को भी अच्छी खासी संख्या में नौकरी मिली है। अप...