बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- जिले के एनएच और एसएच की 9.5 किमी सड़क बनी आदमखोर! 15 थाना क्षेत्रों की सड़कों पर हैं 21 बचे ब्लैक स्पॉट, 3 साल पहले 32 2025 में 486 सड़क हादसों में 290 लोग असमय समाये काल के गाल में रहुई एसएच 78 के मंदिलपुर से भेंडा मोड़ सबसे अधिक खतरनाक, सालभर में 14 की गयी जान फोटो : सड़क हादसा : सड़क हादसा में क्षतिग्रस्त वाहन । ( फाइल फोटो) बिहारशरीफ एक संवाददाता प्रणय कुमार। जिले में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों की 9.5 किलोमीटर लंबी सड़कें लोगों के लिए आदमखोर बन गई हैं! जिले के 15 थाना क्षेत्रों में फैले इन मार्गों पर फिलवक्त 21 ऐसे स्थान हैं, जहां सालभर में हुए 486 हादसों में 290 लोग असमय काल के गाल में समा गये। इसी कारण, इन स्थानों को ब्लैक स्पाौट के रूप में चिह्नित किया गया है। हालांकि, यह संख्या तीन साल पहले तक 32 थी। लेकिन,...