देवरिया, दिसम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के विभिन्न अशासकीय सहायता प्राप्त(एडेड) विद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक समेत अन्य 1682 पद रिक्त हैं। इनमें सबसे अधिक सहायक अध्यापक के पद रिक्त हैं। विद्यालयों में पदों के रिक्त होने के कारण छात्र- छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। रिक्त पदों कों भरने के लिए उ.प्र. शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से ब्योरा मांगा गया है। जिले के विभिन्न विकास खण्डों में 122 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय संचालित हैं। इनमें अधिकांश विद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व सहायक अध्यापक समेत विभिन्न पद रिक्त हैं। विद्यालयों में अध्यापकों के नहीं होने से बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। वहीं उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। संबंधित विषयो...