बुलंदशहर, मई 24 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष को लेकर तैयारी तेजी से चल रही हैं। एडेड कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है। जिले में 13 कॉलेज हैं तो सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन डीएवी पीजी कॉलेज एवं एनआरईसी कॉलेज खुर्जा में हुए हैं। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में प्रवेश काफी कम मात्रा में हैं, तो इनमें सीटें खाली रह जाएंगी। एडेड कॉलेजों में सबसे ज्यादा बीए में सीट खाली हैं, जबिक विज्ञान वर्ग में सीटें काफी कम हैं। विवि ने जून तक छात्रों को रजिस्ट्रेशन का मौका दिया है तो संख्या बढ़ सकती है। बीए, बीएससी व बीकॉम में प्रवेश के लिए एडेड कॉलेजों में दस हजार छात्रों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन कराया है। जुलाई के दूसरे सप्ताह में विवि पहली कटऑफ जारी करेगा। स्नातक में एडेड कॉलेजों में प्रवेश के...