खगडि़या, जुलाई 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया जिले के एक लाख 75 हजार 298 लाभार्थी के खाते में पेंशन की बढ़ी हुई राशि 11 सौ रुपए प्रति लाभार्थी के दर से खाते में हस्तांतरित की गई। सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए राज्य सरकार द्वारा यह बड़ी सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरित की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पेंशनधारियों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि वृद्धजन, विधवाएं और दिव्यांगजन लंबे समय से पेंशन में वृद्धि की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए तीनगुना पेंशन वृद्धि का ऐतिहासिक फैसला लिया है। जो न्याय के साथ विकास की भावना को साकार करता है। उन्होंने इसे केवल आर्थिक सहायता नहीं बल्कि आत्म-सम्मान और सामाजिक गरिमा की दिशा में बड़ा कद...