खगडि़या, अगस्त 11 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। जिले के एक लाख 70 हजार 54 लाभार्थियों के खाते में रविवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राशि हस्तांतरित की गई। जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के बैंक खातों में 18 करोड़ 98 लाख 71 हजार 5 सौ रुपये की राशि सीधे अंतरण डीबीटी के माध्यम से की गई है। यह राशि जिले के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, दिव्यांगजनों और अन्य पात्र लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की गई है। रविवार को खेल भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रखंडों के काफी संख्या में लाभार्थी ने भी शिरकत किया। कार्यक्रम के दौरान डीएम नवीन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय सामाजिक न्याय और आर्थिक समानता की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल पेंशनध...