रुद्रपुर, जुलाई 14 -- रुद्रपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में संचालित 18 आरबीएसके की टीमों ने बीते अप्रैल व जून में विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में 101927 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसमें 82 बच्चों को सर्जरी के लिए रेफर किया। अलग-अलग बीमारियों से ग्रस्त 24 बच्चों की सर्जरी कराई गई। छह बच्चों को कान की मशीन उपलब्ध कराई। वर्तमान में 58 बच्चों का इलाज चल रहा है। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...