हाथरस, दिसम्बर 1 -- हाथरस। जिले के एक लाख बकायेदारों को सोमवार से ओटीएस में बिजली बिल जमा करने पर छूट का लाभ मिलेगा। बकाया वसूली के लिए बिजलीघरों पर शिविरों का आयोजन होगा। तीन चरणों में चलने वाली ओटीएस में बिजली चोरों को राजस्व निर्धारण की कार्यवाही पर पचास प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। रविवार को ओटीएस को लेकर विभागीय अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। इसके लिए जगह जगह पंपलेट का वितरण भी किया गया। हाथरस जिले में बिजली विभाग द्वारा 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। विभाग का जिलेभर में एक लाख उपभोक्ताओं पर करीब दो सौ करोड़ रुपये का बकाया है। निगम स्तर से बकायेदारों को राहत देने व राजस्व को हासिल करने के लिए ओटीएस का क्रियान्वयन किया गया है। इस तरह मिलेगा योजना का लाभ प्रथम चरण 31 दसंबर तक। दूसरा चरण एक...