बलरामपुर, अक्टूबर 10 -- उतरौला। प्रदेश में 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की ओर से गुरुवार को आशियाना लखनऊ में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यरत ईएमटी, पायलट, कॉल सेंटर कर्मचारी व ईआरओ को उनके द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह व चेक देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सेंट्रल जोन अंतर्गत आने वाले प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक मिश्रा को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए सात हजार रुपए का चेक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही ईएमई राघवेन्द्र द्विवेदी को भी पांच हजार रुपए का चेक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एंबुलेंस कर्मियों को मिला यह सम्मान जिले के लिए गौरव का विषय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...