मऊ, अप्रैल 30 -- मऊ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया जिले के समस्त खादी तथा ग्रामोद्योग इकाई आगामी तीन मई तक अपने उत्पादित माल बिक्री एवं रोजगार से संबंधित सूचना जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा करें। इसके बाद किसी उद्यमी की सूचना पर विचार नहीं किया जाएगा। बताया पुरस्कार योजना वर्ष 2025-26 के अंर्तगत जनपद से चार लाभार्थियों और मण्डलस्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एवं राज्यस्तर पर भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप धनराशि के साथ-साथ प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाना है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मऊ और दूरभाष संख्या 7408410764 एवं 9450510803 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...