मोतिहारी, जुलाई 2 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। जिले के उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला उद्योग केन्द्र में दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित कुल 2353 युवाओं को शामिल किया गया है। जिनमें आधी आबादी भी शामिल है। आरक्षण के नियमानुसार चयनित उद्यमियों को प्रशिक्षण के बाद तीन किश्तों में अनुदान विभाग के द्वारा उपलब्ध होगा। जिससे युवा उद्यमी उद्योगों की स्थापना कर सकें। इन ट्रेडों में मिल रहा प्रशिक्षण : जिले के युवा उद्यमियों को नमकीन प्रोडक्ट, मसाला उत्पादन, पापड़-बड़ी, अचार, फ्रूट जूस, नाव निर्माण, कसीदाकारी, कुम्हारी, केला रेशा निर्माण, चमड़े का जूता निर्माण, टोपी, चटाई व झाड़ू निर्माण ,रेडिमेड गारमेंट, तकिया खोल व चादर निर्माण, मच्छरदानी व जाल न...