कुशीनगर, अप्रैल 24 -- कुशीनगर। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के योजनान्तर्गत वित्तपोषित, स्थापित न्यूनतम 3 वर्ष पुरानी कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाली इकाईयों व उद्यमियों को पुरस्कृत किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एके पाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे उद्यमी जिनके द्वारा सन्दर्भित योजना के तहत बैंक से ऋण लेकर ग्रामीण स्तर पर अपना उद्यम स्थापित कर अपनी बेरोजगारी दूर करने के साथ अन्य बेरोजगार नवयुवकों को अपने उद्यम में रोजगार देकर अपना उद्यम सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है। ऐसे उद्यमी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से सम्पर्क कर पुरस्कार के लिये आवेदन पत्र प्राप्त कर 5 मई तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं। योज...